सब टी वी चैनल पर दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' काफी फेमस सीरियल है। जिसमें हर किरदार काे बेहद पसंद किया जाता है। लेकिन हाल ही में मशहूर किरदार दयाबेन के शाे से बाहर हाेने की खबरें आईं थीं। लेकिन अब इनके बाहर हाेने के बाद इस शाे की एक और सदस्य के बाहर हाेने की खबरें सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:- इस फिल्म में फिर से एक साथ नजर आएंगी 'दंगल गर्ल्स', जाने क्या हाेगा बेहद खास
यह भी पढ़ें:- Box Office Collection: सोनम ने 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में रेजीना संग राेमांस कर दिखाया कमाल
जी हां, बताते चलें कि इस पाॅपुलर फैमिली शाे से दयाबेन यानी दिशा वकानी के बाद खबर है कि शो में सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली भी शो को बाय-बाय कहने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निधि अपनी पढ़ाई के चलते शो को छोड़ रही हैं। निधि, अभी मुंबई के मिथिबाई कॉलेज से बीए कर रही हैं, वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं ताकि अच्छे से ग्रेजुएशन पूरी करके अपने करियर को और ऊंचा ले जा सकें। हालांकि प्रोडक्शन हाउस अभी इस मामले पर निधि को रिलैक्सेशन देने के मूड में हैं। खबर है कि प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि निधि शूटिंग के लिए कम वक्त देकर पढ़ाई पर अच्छी तरह फोकस कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- आखिर क्याें Emotional हाे करण जाैहर ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा...
यह भी पढ़ें:- क्या ये गाना नेहा कक्कड़ की तरफ से हिमांश की बेवफाई के लिए है मुंह ताेड़ जवाब
लेकिन निधि अपने फैसले पर अटल हैं, अब मेकर्स एक एक्जिट एपिसोड की तैयारी में हैं जिससे वह निधि के किरदार को शो से विदा कर सकें। टप्पू सेना शो के कुछ सबसे मजेदार पहलुओं में से है और माना जा रहा है कि उसके बिना यह शो अधूरा सा हो जाएगा। लेकिन अब एक के बाद एक शानदार किरदार का शाे से बाहर हाेने इस शाे के लिए खतरे से कम नही है।
यह भी पढ़ें:- कैंसर को मात दे बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे
यह भी पढ़ें:- इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी करीना कपूर खान, जाने क्या हाेगा खास
यह भी पढ़ें:- PHOTO: तीसरी रिसेप्शन पार्टी में कपिल-गिन्नी का रॉयल लुक आया नजर
यह भी पढ़ें:- B'Day SPL: सफलता तक पहुंचने के बाद भी आखिर क्याें दीप्ति नवल की जिंदगी रही वीरान