बाॅलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान के लिए साल 2018 कुछ खास नही रहा, क्याेंकि उनकी किसी भी फिल्म काे बाॅक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा रिस्पांस नही मिला। इनकी रिलीज हुई फिल्म जीराे भी बाॅक्स ऑफिस पर फ्लाॅप साबित हुई। वहीं काफी दिनाें से इनके बारे में ये खबरें हैं कि ये राेकश शर्मा की बायाेपिक में नजर आएंगे। लेकिन इसके बाद खबरें सामने आईं कि इन्हाेंने इस फिल्म से भी अपना नाम वापिस ले लिया है।
यह भी पढ़ें:- श्रीदेवी के बाद अब इस दिग्गज अभिनेता की डेड बाॅडी इस हालत में घर पर पड़ी मिली
यह भी पढ़ें:- आखिर क्यों सलमान खान से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं करण जाैहर
इसकी वजह इनकी फिल्म डाॅन की सीरिज काे लेकर इन्हाेंने राकेश शर्मा की बायाेपिक से अपना नाम वापिस लिया। बताते चलें कि खबरें हैं कि पहले शाहरुख खान 'डॉन 3' करने वाले हैं, और फिल्म 2019 के अंत तक रिलीज भी कर दी जाएगी। लेकिन अफवाहों की मानें तो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा। फरहान अख्तर अभी अपने एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और इस साल तो डॉन 3 की शुरुआत नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- इस शादी में तलाक के बाद एक साथ मस्ती करते नजर आए रिद्धि डोगरा-राकेश बापट
यह भी पढ़ें:- अभिनेता जैक एफॉन ने कराई सर्जरी, इंस्टाग्राम में फैन्स को यूं दिया मैसेज
हालांकि फरहान अख्तर ने ना ही डॉन 3 के शुरु होने की कोई आधिकारिक घोषणा की थी और ना ही उन्होंने इस प्राेजेक्ट के बंद हाेने के बारे में कुछ बताया था। लेकिन शाहरुख खान की इस बार फिल्माें काे लेकर अफवाहें आए दिन बढ़ती जा रही हैं, क्याेंकि इनकी अपकमिंग फिल्माें काे लेकर काेई भी जानकारी फैंस के बीच नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़ें:- भारत में शादी करने के सवाल पर प्रियंका चोपड़ा ने बताई ऐसी वजह जिसे जान फैंस का भी चकरा जायेगा सिर
यह भी पढ़ें:- सनी देओल विलेन बन फैलाने आ रहे हैं अपने नाम का खाैफ, जाने क्या हाेगा बेहद खास
यह भी पढ़ें:- देखिए 'ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम' मोहिना कुमारी की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें
यह भी पढ़ें:- अनुराग बसु के घर बसंत पंचमी के दाैरान नजर आया सिताराें का दिलकश अंदाज
यह भी पढ़ें:- ईशा देओल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, जिसके लिए नन्ही परी राध्या है बेताब
यह भी पढ़ें:- B'day Spl: इस अभिनेता संग था टीना अंबानी का अफेयर, इस कारण हाे गया था ब्रेकअप